उमरिया:- रविवार 22 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनता कफर्यू की अपील को उमरिया एसीसीएल ने गंभीरता से लिया है। उनके द्वारा बताये गये तरीकों को अपने सभी स्थानों जहां पर भीड-भाड होती है, उन्हें कुछ समय के लिए बंद किया है। करोना वायरस से बचाव के लिए सन् 2016 से लगातार चल रहे उमरिया योगकेन्द्र को भी 7 दिन के लिए बन्द किया गया है। एसीसीएल उमरिया केन्द्र के सचिव और माइनिंग सैफटी मैनजर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि उमरिया योग केन्द्र को कुछ दिनों के लिए स्थिगत किया गया है। योगकेन्द्र में आने वाले सभी सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वे अपने घरों में ही योग का अभ्यास करें। विषेषरूप से सूर्य नमस्कार, और प्राणायम को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हुए आसानी से करोना जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। योग अभ्यास के द्वारा अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत किया जा सकता है। यदि आपकी प्रतिरोधक क्षमता ( इम्यून सिस्टम) मजबूत है, तो आप किसी भी प्रकार रोगों से आसानी से लड सकते हैं। इस समय विषेषज्ञ और चिकित्सा जगत के जानकारों के अनुसार करौना के वायरस से बचाव का तरीका भीड-भाड वाले स्थानों में जाने से बचना है। अपने घरों में रहते हुए ही लगातार अपने हाथों को साबुन से धोना है। साफ -सफाई का ध्यान रखते हुए जरूरत होने पर ही बाजार में जाने की जरूरत है। इस गंभीर करोना वायरस से बचाव का तरीका का एकमात्र तरीका अपने आप को अपने - अपने घरों में रखना ही है। प्रधानमंत्री की जनता कफर्यू अपील के साथ पूरा देष कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहा है।
प्रधानमंत्री के जनता कफर्यू की अपील का असर उमरिया योग केन्द्र 7 दिन के लिए बंद