उमरिया - आगामी 9 मार्च को होलिका दहन तथा 10 मार्च को धुरेड़ी रंगोत्सव का त्यौहार मनाया जाएगा। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी की अध्यक्षता में संपन्न जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में रंगो का त्यौहार होली उमरिया जिले की पंरपरा अनुसार शांति , आपसी सौहार्द तथा हर्षोल्लास के साथ मनानें की अपील जिला शांति समिति द्वारा जिलावासियों से की गई। जिला शांति समिति द्वारा होलिका दहन हेतु हरे भरे वृक्षों को नही काटने, होली पर्व के दौरान जबरन चंदा वसूली नही करने होली खेलने हेतु गुलाल एवं प्राकृतिक रंगो का ही उपयोग करनें की अपील की गई है। साथ ही आम जन से यह भी आग्रह किया गया है कि किसी भी व्यक्ति को जबरन रंग नही लगाएं । चेहरे आदि पर किसी भी प्रकार की क्षति होने वाले रासायनिक रंगों का उपयोग कदापि न किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंकित अस्थाना, एसडीओपी पुलिस के के पाण्डेय, राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, पुष्पराज सिंह, धु्रव सिंह, अमृतलाल यादव, मेंहदी हसन, जामा मस्जिद सदर मो0 शाहिद, मो0 नईम, वरूण नामदेव, कीर्ति सोनी, रंजना दीक्षित, सुधा द्विवेदी, उमा महोबिया, रानी शुक्ला सहित शंाति समिति के अन्य सदस्य तथा कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल , मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कहा कि बिजली के खंभों , गैस गोदामो, पेट्रोल पंपो के पास होलिका दहन नही किया जाएगा। होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण संबंधित एसडीएम तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से किया जाए। साउण्ड बाक्स का उपयोग मंद ध्वनि से संबंधित एसडीएम की अनुमति के पश्चात ही किया जा सकेगा। होलिका दहन के बाद जो भी मलबा या जली हुई लकडिया बचेगी उनकी सफाई संबंधित स्थानीय निकाय द्वारा सुनिश्चित कराई जाए। होलिका पर्व के दौरान जबरन चंदा वसूली करने पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाएगी। संबंधित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करेगी। अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने अनुभाग अंतर्गत शांति समिति की बैठकों का आयोजन कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी रहेगे। 9 एवं 10 मार्च को शराब की दुकानें बंद रहेगी। होलिका दहन के एक दिन पूर्व अग्नि शमन यंत्र , पानी से भरा हुआ टैंकर एव ंदल बल पुलिस कंट्रोल रूम में रखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस एवं डाक्टरों की टीम दवाओ के साथ कंट्रोल रूम में तैनात रहेगी। त्यौहार के दौरान नुकसान देय खाद्य सामग्री के विक्रय का गहनता से निरीक्षण किया जाएगा। मिठाई में भांग मिलाकर हानिकारक सामग्री विक्रय की जांच जिला आबकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी के संयुक्त दल द्वारा की जाएगी। हानिकारक सामग्री एवं रसायनिक उत्पाद बेचे जाने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि पर्वो के दौरान बच्चे बिना बताए नदी, तालाबों में नहाने के लिए चले जाते हैं तथा कई बार दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। माता-पिता, परिवार के बड़े सदस्य बच्चों को नदी, तालाबों के पास नहीं जाने दें। उन्होंने कहा कि होली एवं रंगपंचमी के दौरान केमिकल युक्त रंगों का उपयोग नहीं करें।
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि त्यौहारो के दौरान नशे की हालत में वाहन चालन प्रतिबंधित रहेगा। दो पहिया वाहनों में हेलमेट लगाकर दो सवारी के चलने की ही अनुमति रहेगी। इस हेतु मुख्य मार्गो में जगह जगह ब्रेथ डिटेक्टर के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा। सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर आने वाले भ्रामक संदेशों को लाईक और फारवर्ड न करें तथा उनके बारे में तत्काल पुलिस या प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को भी बताएं कि वह सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या ऐसी कोई भी पोस्ट अपलोड या शेयर न करे जिससे किसी भी व्यक्ति या समुदाय की भावनाएं आहत हों। उन्होंने पर्व के दौरान वाहनों में निर्धारित संख्या से अधिक नहीं बैठने, वाहनों को अनियंत्रित एवं तेज रफ्तार से नहीं चलाने तथा नशा करके वाहन नहीं चलाने की अपील भी की।
रंगों का त्यौहार होली को जिले जिले में शांति, सौहार्द और हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की जिला शांति समिति की अपील