सार्वजनिक जल ग्रहण स्थान पर हो रहा कचड़ा डंप 


उमरिया - नगरपालिका उमरिया भी इन दिनों भगवान भरोसे ही है नगर में जगह-जगह इक_े कचरे के अंबार नगरपालिका की कारीस्तानीया बयां कर रहे हैं । स्वच्छता का जिम्मा संभाल रहे अधिकारीयो को शायद चांदी के सिक्कों के खनक के आगे यह सब कुछ दिखाई नहीं देता। नगर पालिका में इन दिनों जमकर भर्रेशाही चल रही है जिसे जहां जो खाने को मिल रहा सब अपना पेट फाडऩे में लगे हैं कोई निर्माणाधीन कार्यो में गुणवत्ताहीन कार्यो को सरक्षण दे रहा तो कोई राजस्व वसूली में जमकर धांधली कर रहा तो कोई अतिक्रमण कराने और हटाने के नाम पर जेबें भर रहा कुल मिलाकर जिसे जंहा हाथ साफ करने को मिल रहा वो अपने काम मे मशगूल है और नगरवासियों की सुविधाओं से नगरपालिका को कोई लेना देना नही है । लेकिन नगर पालिका उमरिया में भ्रष्टाचार की लिखी जा रही  इबारत को जल्द ही नस्तेनाबूद किया जाएगा और भ्रष्टाचारियों के मुखौटे उतारे जाएंगे फिलहाल देखना होगा कि नगरपालिका के जिम्मेदारों को चांदी के सिक्कों से कब फुर्सत मिलती है और सार्वजनिक जल ग्रहण स्थान से नगरपालिका कब कचरा उठवाती है।