उमरिया पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह के कुशल निर्देशन मे गत दिवस दतिया से एक सफेद कलर की मारूति स्वीफ्ट डिजायर कार रजिट्रेशन नम्बर यूपी 93 बी एफ 4798 गाडी मालिक सुनील चौरसिया पिता राजेश चौरसिया निवासी प्राइमरी स्कूल के सामने बबीना कैंट झांसी (उ0प्र0) द्वारा सूचना पुलिस कंट्रोल रूम उमरिया को दी गयी की मेरी गाडी को कुछ बदमाशो द्वारा ड्रायवर को बंधक बनाकर जबरन गाडी को लेकर उमरिया तरफ भाग रहे है पुलिस कंट्रोल रूम उमरिया द्वारा जिले के समस्त थाना एवं रात्रि गस्त पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना दी गई। जिसे उमरिया पुलिस की तत्परता से मात्र सात घंटे मे संयुक्त कार्यवाही कर नौरोजाबाद स्टेशन के पास नाकाबंदी कर उक्त वाहन को पकडा गया। जिसमे थाना कोतवाली निरीक्षक वर्षा पटेल,उनि) सारिका शर्मा थाना नौरोजाबाद के सउनि0 वेद प्रकाश सिंह, 100 डायल का ड्रायवर पवन उर्फ आशीष तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
सात घंटे के अंदर पकड़ाये बदमाश