सबला महिला सभाओं में महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक उत्थान पर की गई विशेष चर्चा


उमरिया - अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले भर में सबला महिला सभाओं का आयोजन  किया गया । जिले की 234 ग्राम पंचायतों में सबला महिला सभा का आयोजन कर महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक विकास, लोक परम्पराओं तथा सामाजिक कुरीतियों जैसे विषयों पर चर्चा की गई। प्रत्येक सबला महिला सभा के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे। 
प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत राज व्यवस्था में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी दर्ज कराने के उद्देश्य से वचन-पत्र में भी महिला ग्राम-सभाओं के आयोजन का वचन दिया गया था। सबला महिला सभा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं, बालिकाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। सभा में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणी पेंशन, कन्या अभिभावक पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा  महिला सशक्तिकरण, बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। सबला ग्राम सभाओ में बालिकाओ को जन्म लेने , शिक्षा पाने, सुरक्षित रहनें और जीवन के हर क्षेत्र में आगें बढने के अधिकार के संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बेटी केन्द्रित योजनाओं  बेटी बचाओ अभियान , लाडली लक्ष्मी योजना, लाडो अभियान, सशक्त वाहिनी, बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान , गर्भवती माताओ की देखभाल , संस्थागत प्रसव हेतु , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पीसीपीएनडीटी एक्ट की जानकारी, गर्भावस्था के दौरान 9 माह में चार चेकअप की अनिवार्यता , संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने , बेटियो के जन्म उत्सव मनानें, मंगल दिवस पर हितग्राहियों की उपस्थिति , आंगनबाडी केंद्रों में बालिकाओ की उपस्थिति बढाने, होम टेक राशन, टीकाकरण , कुपोषण अभियान, दागने की कुप्रथा के उन्मूलन तथा बेटियो के संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान , विधवा विवाह करने ंतथा करानें वालों का सम्मान, किशोरी बालिका योजना , किशोरी बालिका दिवस के आयोजन के ंसबंध में जानकारी दी गई।