उमरिया - चंदिया थाना अंतर्गत दोपहिया वाहन हादसे में जबलपुर में शिक्षक के पद पर पदस्त चालक पवन पटेल निरंजन के मौत की खबर है।इसके अलावा उनके साथ सफर कर रहे गौतम निशांत इस हादसे में गम्भीर बताए जा रहे है,जिन्हें फिलहाल चंदिया में प्राथमिक उपचार कर जबलपुर रेफर किया गया है।देर शाम तकरीबन 8 बजे हुवे इस हादसे में गम्भीर गौतम अपने दोस्त के मौत की खबर से फिलहाल समान्य नही है,जिस वजह से हादसे की मूल वजह को पुलिस खंगाल रही है।बताया जाता है ये दोनों दोस्त जबलपुर स्थित राइट टाउन में मौजूद रेजोनेंस कोचिंग स्कूल में शिक्षक थे,दोपहर घर से निकलकर ताला स्थित नेशनल पार्क बांधवगढ जा रहे थे,तभी चंदिया स्थित हाइवे पर सड़क हादसे का शिकार हुए है।
सडक हादसे में एक की मौत दूसरा घायल