उमरिया - यहां हर आने जाने वाला राहगीर इस बात से परेशान है कि आखिर इस सडक को क्यों खोद डाला गया। हैरानी की बात तो यह है कि इस बात की सूचना नगर पालिका प्रशासन को देने के बाद एक सप्ताह बीतने को है लेकिन अभी तक समस्या का हल नही हुआ। दरअसल बात यह है कि वार्ड क्रमांक 3 लालपुर मे चौधरी मोहल्ले जाने वाले रास्ते मे विन्धेश्वरी कुशवाहा के घर समीप करीब दो फिट का गढ्ढा खोद दिया गया हैए जिसके कारण राहगीरों को आने जाने मे परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगो ने बताया कि लल्लू कुशवाहा ने अपना घर स?क के किनारे बना रखा हैए जिसके कारण चार पहिया वाहन नही जा पातेए अगर कोई वाहन कसमकस से निकल भी गया तो उक्त व्यक्ति की दीवार मे वाहन टच होता है जिसके कारण उसने अपनी दीवार के किनारे गढ्ढा खोद दिया। इस गढ्ढे के कारण न तो नपा की कचरा गाडी आ पाती है और न ही अन्य वाहन जिसके कारण रोजमर्रा की वस्तुएं बमुश्किल ही पूरी हो पाती है।बहरहाल हप्तों की शिकवा शिकायतों के बाद नपा कब तक इस पर कार्यवाही करती हैए यह देखना होगा।
सडक पर किया गढ्ढा, राहगीरों को हो रही परेशानी