संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में कार्यरत श्रमिको ने एसडीएम को लिखा पत्र


उमरिया। -बिरसिंहपुर पाली के संजय गांधी ताप विद्युत ग्रह में कार्यरत श्रमिकों ने अनुविभागीयक अधिकारी पाली को पत्र लिखकर अपनी मांग रखी है। जिसमें पावर प्लांट मे ठेकेदार सुमित झा बैलर साइट यूनिट क्रमांक तीन चार में मजदूरो को न्यूनतम वेतन तीन सौ से 600 रूपये के बजाए 200 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से दिया जा रहा है। पावर प्लांट मे ठेकेदार के द्वारा सप्ताह मे सभी मजदूरो को दो दिन छुट्टी दी जाती है। मप्र पा0 जनरेशन कंपनी मंगठार के इर्द गिर्द रह रहे श्रमिक कालोनियो मे झुग्गी झोपडी, पन्न्ी , खपडे ,एलवस्टर सीट जैसे गत दिवस ओला दिवस से काफी नुकसान हुआ है । जिसका सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए। पावर प्लांट के ठेकेदार मेसर्स के आर न तो पूरी मजदूरी भुगतान करता है और न ही ईपीएफ का भुगतान करता है। जिसकी जांच कराई जाए। पावर प्लांट के मेसर्स शिवम सिक्युरिटी सर्विसेस के सुरक्षा सैनिको को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नही किया जाता है। इस अवसर पर उषा विश्वकर्मा , ललिता देवी विश्वकर्मा, अंजली यादव, संजू रजक, रेखा सिंह, विस्मतिया बाई, अमृतलाल विश्वकर्मा, संतोष पटैल, हर्ष नारायण, बाजिर अली, सुशील साहू, शिव कपस  सिंह, रविराज सिंह सहित अन्य जन उपस्थित रहे।