सर्दी जुकाम बुखार की ओपीडी अलग चलाए- सीएमएचओ


उमरिाय - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश श्रीवास्तव ने समस्त बीएमओ बीपीएम और बीसीएम को निर्देशित किया है कि वे सर्दी जुकाम बुखार की ओपीडी अलग चलाएं ,। अलग रखें और बाहर से यदि कोई बाहर के व्यक्ति में सर्दी जुकाम , बुखार या कोरोना से संबंधित कोई लक्षण दिखने पर स्क्रीनिंग करना स्क्रीनिंग सुनिश्चित करें साथ ही आवश्यकता पडने पर जिला चिकित्सालय उमरिया भेजें । उन्होने कहा कि प्रतिदिन शाम को 3  बजे निर्धारित  फॉर्मेट में जानकारी नोडल अधिकारी अनिल सिंह को भरकर भेजें । अगर कोई व्यक्ति गांव में बाहर से आया है और वह अपनी स्क्रीनिंग कराने से मना करता है तो स्वास्थ्य करता ग्राम रोजगार सहायक इत्यादि को खबर करके अथवा आपने सीईओ जनपद एसडीएम को खबर कर के थाने में सूचना दें । कोई व्यक्ति स्क्रीनिंग के लिए मना नहीं कर सकता  स्वास्थ्य विभाग को यह अधिकार दिए गए हैं जो किसी भी व्यक्ति की हेल्थ की स्क्रीनिंग कर सकता है मना करने वाला सजा का हकदार होगा मना करने वालों की लिखित सूचना थाने में दें तक रिपोर्ट हर हालत में भेजें।