उमरिया - जिला मुख्यालय के समीपी गांव बरतराई मे शनिवार के दिन स्कूल खुला और विद्यार्थी भी आये लेकिन उनको पढ़ाने वाले शिक्षक दोपहर १२ बजे तक नदारत रहे । लिहाजा छात्रों ने भी घर का रूख कर लिया। घर से स्कूल जाते समय छात्रों ने कुछ नया सीखने का मन बनाया था लेकिन छात्रों का दुर्भाग्य देखिये कि मोटी तनख्याह पाने वाले शिक्षक विद्यालय ही नही पहुचे। बता दे प्रायमरी प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय मे कुल चार शिक्षक है लेकिन एक भी शिक्षक विद्यालय नही पहुचे। घटना के बाद अभिभावको मे आक्रोश है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर से शिकायत करने के लिए ग्रामीणों ने कहा है।
शिक्षक के नही आने पर छात्र वापस लौट गये घर