उमरिया- मुख्य सचिव मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित विडियो कांफ्रेंस में, प्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को आपने कार्यालय कार्य क्षेत्र में उपस्थित रहने एवं किसी भी अधिकारी, कर्मचारियों का अवकाश स्वीकृत न करने के आदेश दिये गये है। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि, उक्त आदेश के परिपालन में 31 मार्च 2020 तक किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को अवकाश की पत्रता नही होगी तथा बीमारी की स्थिति में मेडिकल बोर्ड का सार्टीफिकेट प्रस्तुत करने पर ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो, कर्मचारियों के अवकाश पर रोक