तालाब मे नहाने गये बालक की डूबने से मौत


उमरिया -Óचंदिया थाना अंतर्गत ग्राम पथरहटा स्थित कोयलरहा तालाब में गत दिवस एक बालक के डूब जाने से उसकी मौत हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार गण्ेाश रोज की तरह तालाब में निस्तार आदि के लिए गया था,इसी बीच तालाब में पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी मे समा गया । हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मृत बालक  को बाहर निकाला, परन्तु तब तक उसकी मौत हो गयी थी। बताया जाता है कि गरीब किसान के दो बेटों में मृत युवक छोटा बेटा था,हादसे के बाद से ही युवक की दोनो बहनों एवम परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।स्थानीय ग्रामीणों की माने तो मृत युवक मानसिक विक्षिप्त रहा है,तालाब में निस्तार जाने कई बार परिजनों ने पूर्व में समझाइश भी दी थी,परन्तु शनिवार को फिर से वह तालाब गया था,तभी वह हादसे का शिकार हो गया है।जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की है,दोपहर 1 बजे पीएम आदि की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंपा गया है।थाना प्रभारी एमएल वर्मा ने बताया कि हादसे के बाद मर्ग कायम कर  हादसे सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है।


युवक पर जानलेवा हमला        
इसी तरह  जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत   ग्राम पड़वार निवासी हेतराम  उर्फ  गुड्डा  जायसवाल पर जानलेवा हमला कर मौके से आरोपी फरार हो गये जानकारी अनुसार शुक्रवार की रात्रि हेतराम उर्फ गुड्डा जायसवाल पिता बुधराम जायसवाल  उम्र 20 वर्ष  लगभग 9 बजे  बरही से अपने घर पड़वार आ रहा था तभी 2 किलोमीटर पहले अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर चाकू से जानलेवा हमला कर मौके से    फरार हो गए गंभीर रूप से घायल हेतराम को बरही अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उसे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल उमरिया में भर्ती कराया  गया है जहां उसका इलाज जारी है चाकू के हमले  सर एवं चहरे  गंभीर  चोटे है  पीडि़त एवं उसके परिजनों द्वारा बताया गया कि मनीष द्विवेदी और उसके साथियों द्वारा मेरे ऊपर  जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गए  मामले की शिकायत अमरपुर चौकी में  की गई लेकिन पुलिश द्वारा जानबूझकर आरोपियों के  विरुद्ध मामला कायम नही किया जा रहा चौकी प्रभारी विपिन तिवारी द्वारा एक्सीडेंटल मामला बताकर पल्ला झाड़ा जा रहा है जबकि पीडि़त ने आरोपी को मारपीट के दौरान देखा है और उसे पहचानता है बावजूद इसके अमरपुर चौकी में मामला कायम नही किया जा रहा है ।