उमरिया - जिला मुख्यालय सहित आस पास के ग्रामों में भी तेज बारिश के साथ ओलो के गिरने का समाचार प्रकाश मे आया है। विदित हो कि 12 मार्च की अद्र्धरात्रि मौसम मे अचानक परिवर्तन हुआ और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई और देखते ही देखते ओलों की बौछार होने लगी। इसके साथ ही जिले के ग्राम मढ़उ,मझखेता,देवरी एवं आसपास के गांवों मे मध्य रात्रि मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान हुआ है। विदित हो कि इसके पूर्व दो बार ओलोवृष्टि होने के कारण अधिकतर किसानो की फसलो को नुकसान पहुंचा था। जिसके बाद पुन: 13 मार्च की रात्रि तेज बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों के माथो पर चिंता की लकीरे दिखाई देने लगी है।
जिले में बीते 24 घंटे में 35.3 मिमी वर्षा दर्ज
अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि जिले में बीते 24 घंटे में अब तक 35.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ में 46.2 मिमी, मानपुर में 20.5 मिमी तथा पाली में 39.2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार जिले में 1 जून 2019 से 12 मार्च 2020 तक वर्षा मापी केंद्र बांधवगढ में 1479.9, वर्षा मापी केंद्र मानपुर में 1317.4 मिमी तथा वर्षा मापी केंद्र पाली में 1440.3 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। अब तक जिले में कुल 1412.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 1210 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
तेज बारिश के साथ गिरे ओले, फसलो को हुआ नुकसान