उमरिया- कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम छतैनी निवासी वृद्धा जेठिया बाई पति चुरामन सिंह की सड़क हादसे में गम्भीर बताई जा रही है।बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह 10 बजे घटना स्थल से घायल वृद्धा अपने गृह ग्राम छतैनी से ग्राम मझौली जा रही थी,तभी रास्ते मे पीछे से आ रहा अनियन्त्रित ट्रैक्टर ठोकर मारा है, जिस हादसे को गम्भीर चोट पहुंची है,बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया,तब जाकर वृद्धा को जिला अस्पताल लाया गया है जहां घायल वृद्धा का प्राथमिक उपचार किया गया है,चिकित्सको की माने तो वृद्धा के सर में गम्भीर चोट पहुंची थी। ईलाज के दौरान घायल वृद्धा की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है,और घटना के कारणों की जानकारी जुटा रही है।
ट्रेन से टकराने से वृद्ध की मौत
इसी तरह जिला मुख्यालय में एक वृद्ध को ट्रेन की ठोकर लगने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना गत दिवस की है। मृतक वृद्धा का नाम भगवानदीन कोल है, जो बिलासपुर कटनी पैसेंजर ट्रेन से टकरा गया था। मृतक कैंप का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
ट्रैक्टर की ठोकर से वृद्धा की मौत