उमरिया - नगर मे वन वृत्त उमरिया के वन संरक्षक के निर्देश पर आबादी एवं नेशनल हाईवे के आस पास मौजूद वन भूमि का सीमांकन और तार फेसिंग का कार्य कराया जा रहा है। बता दे नगर के आस पास इलाकों मे वन विभाग क ी तकरीबन ५०० हे० जमीन मौजूद हे लेकिन बहुत जमीन आबादी के बीच होने से वन भूमि मे अतिक्रमण के कई मामले सामने आ चुके है। लिहाज वन संरक्षक आर एस सिकरवार ने रिक्त पड़ी वन भूमि मे तार फेसिंग कराकर सुरक्षित करने के निर्देश दिए है। वनाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय अमले द्वारा वन भूमि को सुरक्षित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
वन संरक्षक के निर्देश पर उमरिया मे आबादी के बीच की वन भूमि पर कराई जा रही फेसिंग