उमरिया।नगर को जिले का दर्जा मिले तीन दशक के समय पूरा होने को है लेकिन स्तरीय सुविधाओं का दरकार आज भी बरकरार है बता दें जिला मुख्यालय स्थित वार्ड क्रमांक 12 विकटगंज में रहने वाले 2500 लोग आज भी आवागमन विहीन मार्ग से नगर मुख्यालय से आवागमन करने को मजबूर हैं बता दें कलेक्टर कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर ज्वालामुखी कॉलोनी से होकर गुजरने वाले इस खस्ताहाल मार्ग के निर्माण में रेलवे विभाग रोडा लगाए बैठा है जिसके कारण इस सडक का बीते दो दशकों से न तो मरम्मत हो पाई और न ही पूनर्निर्माण । बता दें यह मार्ग रेलवे के अधीन है लेकिन रेल प्रशासन द्वारा इस मार्ग को बनवाने कोई पहल की जा रही है और न ही स्थानीय एजेंसी को काम करने दिया जा रहा है। विकटगंज वासियों ने कई बार धरना आंदोलन के जरिये रेलवे विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक को अपनी परेशानी से अवगत कराया लेकिन कोई हल नही निकाला आलम यह है कि जर्जर मार्ग एक ही बरसात में तालाब बन जाता है जिससे लोंगो को आवागमन में काफी मशक्कत के सामना करना पड रहा है और रेल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक विकटगंज वासियों की परेशानियों को दूर करने कोई प्रयास नही करते दिखाई दे रहे हैं।
विकटगंज निवासी सडक विहीन मार्ग से आवागमन करने को मजबूर लोग