अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते जेसीबी , हाईवा एवं ट्रेक्टर पकड़ाये 


उमरिया - बीती रात करकेली से 10 किमी स्थित सेहरा ग्राम में अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए एक जेसीबी, एक हाईवा व तीन ट्रेक्टर जप्त किए गए है। उक्त कार्यवाही में वाहन चालकों के विरूद्ध भी मामला कायम किया गया है। बताया गया है कि वाहन चालक संतोष बैगा, महेंद्र कुमार रावत,नीरज रावत,धर्मेंद्र नामदेव के विरुद्ध धारा 379,120 बी एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। रेत से भरे लोड वाहनों को पुलिस ने ग्राम सेहरा के समीप पकडा है। किसी भी वाहनों में नम्बर नही है,जिस वजह से खनिज उत्खनन एवं परिवहन में किन मालिको के वाहन उपयोग में लिए जा रहे थे,स्पष्ट नही है।