गौशाला में अज्ञात कारणो से लगी आग


उमरिया - जिले के अमरपुर थानांतर्गत ग्राम टिकुरी में रामलाल गुप्ता पिता वंशरूप गुप्ता के गौशाला में आधीरात अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे गौशाला सहित बगल के दो कमरों में आग आग लग गई जिससे गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया वहीं गौशाला में बंधे दो मवेशी भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए, हालांकि समय रहते ट्यूबबेल के सहारे आग पर काबू पा लिया गया ।