घर घर नही पहुंच रहे आयुर्वेद एवं होम्योपैथी की दवाएं 

उमरिया - मप्र सरकार ने कोरोना से बचने के लिए जनता में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जहां एक ओर आयुर्वेद एवं होम्योपैथी की दवाएं घर घर बांटने का निर्णय लिया वहीं उमरिया जिले में किस तरीके से जनता के साथ आयुष विभाग खिलवाड़ कर रहा है वह देखते ही बन रही है। अपनी  पीठ खुद थप थपाने के लिए विभाग के जिला आयुष अधिकारी डा विनोद सिंह का कहना है कि उक्त दवाईयां घर घर पहुचाई जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत घर घर जाकर देखी जा सकती है। जिले के कई ऐसे क्षेत्र है जहां पर आज भी उक्त दवाईयां नही पहुंच पाई है। आयुष अधिकारी के फर्जी आकडे यह बता रहे है कि अब तक जिले में 8910 लोगों को त्रिकटू काढ़ा का वितरण किया गया है। इसी तरह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एलबम दवा का वितरण 26428 लोगों को किया गया है। इसके अतिरिक्त 20623 लोगो को अन्य दवाओं का वितरण किया गया है। दवाओ का वितरण ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयुष विभाग के अमले द्वारा किया जा रहा है। उमरिया नगर में कम्पाउडर निधि खरे, महिला स्वास्थ्य कार्य कर्ता किरण कोरी तथा रिषभ पाण्डेय द्वारा त्रिकटू चूर्ण का वितरण किया जा रहा है।