घर से अगवा कर 4 माह से नाबालिका के साथ करता रहा दुष्कर्म


उमरिया - घर से पिछले 4 माह से अपह्रत नाबालिका दैहिक शोषण का शिकार होती रही, किसी तरह अपहरणकर्ता के चंगुल से भागकर इसकी विधिवत शिकायत मानपुर थाने में की है।इस मामले में मानपुर थाना प्रभारी एमएल वर्मा ने बताया कि आरोपी राजेश पिता रमेश सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बड़वाही थाना पाली के विरुद्ध अपराध क्र 113ध्20 धारा 363,366,376(2),506 प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।इस मामले में बताया जाता है कि आरोपी का वर्ष 2018 से नाबालिका से सम्बन्ध रहा है,बार बार मना करने पर भी मोबाइल आदि के माध्यम से आरोपी बराबर सम्पर्क साधता रहा है।अभी गत जनवरी माह की 24 तारीख को नाबालिका को घर से अगवा कर लिया,और शहडोल,पाली ले जाकर दैहिक शोषण करता रहा।शारीरिक एवम मानसिक रूप से पीडि़त नाबालिका किसी तरह आरोपी के चंगुल से भागने में कामयाब होकर घर पहुंची और अपनी व्यथा परिजनों को बताकर लिखित शिकायत पुलिस को दी है।देखना होगा पुलिस कब तक आरोपी की गिरफ्तारी कर पीडि़त परिजनों को न्याय दिला पाती है। इस प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध नाबालिका के साथ दुष्कर्म एवम जान से मारने की धमकी मामले के साथ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट 3,4,5 (1),6 के तहत भी प्रकरण दर्ज किया है।