उमरिया - प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रवासी श्रमिकों तथा स्थानीय लोगोंं को ग्राम स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध करानें की मुहिम प्रारंभ की गई है। जिसके तहत जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां श्रमिकों द्वारा रोजगार के लिए काल करनें पर मनरेगा सहित अन्य योजनाओं से संचालित कार्यो में उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने बताया कि जिले के ग्रामीण अंचलों में लौटे प्रवासी मजदूरो साहित पहले से रह रहे सभी मजदूरों को ग्राम पंचायत स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक नई पहल प्रारम्भ की गई जिसके तहत जिला पंचायत में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है । कान्टोल रूम का टेलीफोन नम्बर 07653-222757 है इस नम्बर पर मजदूरों द्वारा कार्य की मांग किये जाने के लिए इस पर कॉल कर सकते है। संबंधित मजदूर उक्त टेलीफोन नम्बर पर 07653- 222757 सुबह 8 से रात 8 बजे तक आवेदन दर्ज कराया जा सकता है। जिले में अब तक 14500 से भी अधिक लोग अन्य जिलों और राज्यों से लौट कर आ चुके है, इनके साथ जिले में 119000 जॉबकार्ड धारी है।
जिले मे लोगों को मनरेगा साहित अन्य योजनाओ से संचालित निर्माण कार्यो में गाँव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। प्रत्येक कॉल की प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जायेगी । साथ ही सभी जनपद पंचायतों को मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये है कि इस टोलीफोन नम्बर 07653-222757 को प्रत्येक ग्राम पंचायत में और गाँव की शासकीय भवनों में लिखवाये जिससे अधिक से अधिक लोगों को जानकारी पहुच सके।
ग्रामीण क्षेत्रों में एक कॉल पर मिलेगा रोजगार