जिले में दुकानदारों को दुकान में आने वाले समस्त ग्राहकों को संधारित करनी होगी जानकारी


उमरिया - भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा लाक डाउन के ंसबंध में 01 मई 2020 के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले के समस्त दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि उनकी दुकान मे आने वाले समस्त ग्राहकों की सूची तैयार करने हेतु एक रजिस्टर का संधारण करे जिसमें ग्राहक का नाम, पिता या पति का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आदि संधारित की जाए।  ताकि कोई भी पाजीटिव कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने पर कान्टेक्ट ट्रेसिंग में सहायता मिल सके । 
डिप्टी कलेक्टर अनुराग ंिसह ने बताया है कि आकस्मिक निरीक्षण में यदि रजिस्टर का संधारण नही पाया जाता है और उक्त निर्देश का पालन नही किया गया है तो दुकान सीलबंद करते हुए विधिक कार्यवाही की जावेगी ।