जिले में टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव हेतु  कम्युनिकेशन दलों का गठन



उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में टिड्डी दल के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए प्रकोप नियंत्रण हेतु सूचनाओ के त्वरित आदान प्रदान तथा बचाव के प्रभावी उपाय करने हेतु विभिन्न स्तरों पर कम्युनिकेशन दलों का गठन किया गया है। जिला स्तरीय दल में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केंद्र, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाए, सहायक संचालक उद्यानिकी, अनुविभागीय अधिकारी वन तथा सहायक कृषि यंत्री को शामिल किया गया है।
 अनुभाग स्तरीय दल में संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, अनुविभागीय अधिकारी कृषि, तहसीलदार , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत , मुख्य नगर पालिका अधिकारी , कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी शामिल किए गए है। जिले में अनुभाग स्तर पर राजस्व अनुभाग बांधवगढ , मानपुर तथा पाली के लिए दलों का गठन किया गया है। 
 इसी तरह ग्राम स्तरीय दल में संबंधित ग्राम के ग्राम पंचायत सचिव , रोजगार सहायक, कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी , ए डी एफ ओ, वन रक्षक , चौकीदार तथा प्रगतिशील कृषक को शामिल किया गया है। उपरोक्त दल प्रकोप संभावित क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा बचाव हेतु तत्परतापूर्वक कार्यवाही संपादित करायेगे। ग्राम स्तरीय दल  टिडडी दल के जिला में प्रकोप की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायतो के माध्यम से ग्राम मे मुनादी करवाकर ग्रामीण जनो को इस आपदा के प्रकोप के संबंध में जागरूक करना,  टिडडी दल के प्रकोप की स्थिति में बचाव के क्या-क्या उपाय किए जा सकते है। इस संबंध में ग्रामीण जनो को जागरूक करना, . टिडडी दल के प्रकोप से बचाव के लिए यह आवश्यक है कि टिडडी दल को वर्तमान में हरे पेड़ोंध्, फसलों पर बैठने न देना, इसके लिए ध्वनिविस्तार यंत्र जैसे मादल, ढोलक, डीजे, खाली टीन के डिब्बे, खाली. ट्रेक्टर का साइलेंसर निकालकर चलाना इत्यादि का सामूहिक रूप प्रयोग करते हुए तेज ध्वनि उत्पन्न करना चाहिए जिससे टिडडी पेड़ों, फसलों पर न बैठते हुए आगे प्रस्थान कर जाती है। , टिडडी दल के प्रकोप होने पर स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधन जैसे- ट्रेक्टर आपरेटेड पावर सोयर, शक्ति चलित स्प्रे पंप, हस्तचलित स्प्रे पंप इत्यादि को रासायनिक कीटनाशकों के छिड़काव हेतु तैयार रखना, . अग्निशामक यंत्र को उप संभाग स्तर पर अधिग्रहित कर तैयार रखा जावे। ताकि आपदा की स्थिति में तत्काल प्रकोपित क्षेत्र में रासायनिक नियंत्रण हेतु पहुंचाया जा सके। . नजदीकी पुलिस थानो एवं सीमावर्ती क्षेत्रों से सतत् संपर्क में रहकर सूचनाओ का आदान-प्रदान करते रहने को कहा गया है। . सामान्यत: टिडडियो का झुण्ड दिन के समय उड़ता रहता है एवं शाम होने पर 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक पेडो पर , झाडियो में फसलो आदि पर बसेरा कर रात्रि बिताता है एवं सूर्योदय के उपरांत पुन: उडकर हवा की दिशा में आगे की ओर बढता है ऐसी स्थिति में यदि सायं के समय टिडडी दल का प्रकोप हो गया तो सुबह 4 बजे से सूर्योदय तक अनुशंसित कीटनाशी दवाये ट्रेक्टर चलित सी पंप (पॉवर स्प्रेयर) द्वारा जैसे क्लोरपायरीफॉस 20 ईसी 1200 मि0ली0 या डेल्टामेथ्रिन 2.8 ईसी 625 मिली अथवा लेम्डासायलोथिन 5 ईसी 400 मि0ली0, डाईपलूबिनज्यूरॉन 25 डब्ल्यूटी 120 ग्राम प्रति हेक्टर 600 ली0 पानी में मिलाकर छिडकाव करें।


. टिड्डी दल यदि दिन के समय खेती का पेडो, हरियाली पर बैठते है एवं संपूर्ण वनस्पति को नष्ट करता है। ऐसे में इस आपका (टिड्डी दल) के प्रभावी नियंत्रण हेतु अनुविभाग स्तर पर एवं जिला स्तर पर गठित दल के सतत् संपर्क में रहकर टिड्डी दल के प्रकोप के संबंध में त्वरित सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहे।


 अनुभाग स्तरीय दल के कार्य में . जिला स्तरीय दल के संपर्क में रहकर अद्यतन सूचनाओं का ग्राम स्तर तक प्रसारण, . ग्राम स्तरीय दल से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर मार्गदर्शन प्रदान करना एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना,  संबंधित पुलिस थानो को सूचित कर वायरलेस सेट के माध्यम से सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान एवं ग्राम स्तरीय दल की सहायता, . मुख्य नगर पालिका अधिकारी टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव हेतु उपलब्ध अग्निशामक यंत्र चालू स्थिति में मय वाहन के तैनात रखना शामिल है। 
 जिला स्तरीय दल के कार्य में अनुविभाग एवं ग्राम स्तरीय दल का मार्गदर्शन प्रदान करना, टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना तथा सीमावर्ती जिले एवं राज्यो के प्रशासनिक अमले से संपर्क कर आवश्यक सूचनाएं गठित दलो ते प्रसारित करना, . टिड्डी दल के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले की फसल, वन संपदा की सुरक्षा को दृष्टिगत कीटनाशकों के उपयोग हेतु लगने वाले आवश्यक यंत्र, कीटनाशकों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना शामिल है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा।