उमरिया - मानपुर थाना अंतर्गत राम कुन्ज चौहारा मानपुर तथा कृष्णा इलेक्ट्रानिक्स की दुकान के सामने मानपुर में आरोपियों द्वारा महामारी के दौरान चिन्हित कन्टेनमेन्ट जोन में लापरवाही पूर्वक बिना मास्क लगाये घूमते पाये जाने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर लिया है । जानकारी अनुसार आरोपी विकाश सोनी पिता स्व. छोटे लाल सोनी उम्र 34 वर्ष बिना मास्क लगाये कंटेनमेंट क्षेत्र में घूम रहा था, जिस पर पुलिस द्वारा 188, 269,270 ताहि. आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है। इसी तरह आरोपी अनूप गुप्ता पिता रामेश्वर उर्फ बग्घा गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी बिजौरी तिराहा के द्वारा महामारी के दौरान चिन्हित कन्टेनमेन्ट जोन में लापरवाही पूर्वक बिना मास्क लगाये घूमते पाये जाने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
कंटेन मेंट क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घूम रहे दो युवकों पर कार्यवाही