सराई के पेड में फांसी से लटकता पाया गया युवक


उमरिया - करकेली के ग्राम करही टोला में बहोरी बैगा अपने घर से 200 मीटर की दूरी पर जंगल  के सराई पेड़ में फांसी पर झूलते पाया गया घटना के संबंध में सुबह उसका भाई मीनू जंगल की ओर लोटा लेकर गया हुआ था तो देखा सराई के पेड़ पर उसका बड़ा भाई झूलते पाया गया जिसकी सूचना वापस आकर घर वालों को दी गांव में बताएं जिसमें सभी एकत्रित होकर घटनास्थल पर देखें तो फांसी पर झूलता पाया गया जिसकी सूचना थाना नरोजाबाद में दी गई मौके पर पुलिस पहुंच कर पंचनामा तैयार का पेड़ से शव को नीचे उतारा गया जिसकी विवेचना जारी है ।