उमरिया - उमरिया जिले के करकेली ब्लॉक के दूरस्थ आदिवासी अंचल सेठानी टोला में भ्रमण के दौरान जिले के पूर्व कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने ग्राम के आदिवासियों की समस्याएं 17 फरवरी को देखी एवं ंसुनी थी । उन्होंने कहा कि आज दिनांक तक इस पर्वतीय अंचल में विद्युत आपूर्ति न होना बेहद दुखद है। उनके द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि चाहे जितनी दूर से बिजली के तार खींचने पड़ें, गाँव मे बिजली जल्द से जल्द आएगी। उनके द्वारा तत्क्षण सहायक आयुक्त आदिवासी विकास और विद्युत विभाग के काम को त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। दोनों विभागों ने समन्वय कर नियमानुसार तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कर विद्युत विभाग को एजेंसी बनाकर 28 फरवरी को लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया। लाइन का कार्य पूर्ण होते ही लॉक डाउन के कारण ट्रांसफार्मर की सप्लाई न होने से पूर्णता बाधित हुयी। लॉक डाउन में छूट मिलते ही पूर्व कलेक्टर ने पुन: संज्ञान लिया। फलस्वरूप 26 मई 2020 को सेठानी टोला के 30 परिवारों के घर बिजली से जगमगाएंगे। विदित हो कि आज तक इस पहुँच विहीन अंचल में किसी वरिष्ठ सक्षम अधिकारी का दौरा नहीं हुआ था,एवम घरों की संख्या मापदण्ड से कम होने के कारण विद्युत विभाग की सौभाग्य योजना का लाभ इस टोले को नहीं मिल पा रहा था, इसलिए पूर्व कलेक्टर ने दोनों विभागों के अभिसरण से इसे साकार रूप दिया।
सेठानी गांव के 38 परिवारो के घर बिजली से जगमगायें