उमरिया - थाना नौरोजाबाद अंतर्गत ग्राम बेलसरा के करही गांव में आदिवासी नाबालिका देर रात फांसी के फंदे में झूल गई । पुलिस मौके पर पहुंच आवश्यक कार्यवाही कर मामले की जांच मे लगी हुई है। इस मामले में बताया जाता है कि रविवार की दोपहर 2.30 बजे से 3 बजे के बीच परिजनों ने नाबालिका चन्द्र कली पिता अमृत लाल सिंह गोंड उम्र 17 वर्ष को अपने घर के एक कमरे में फांसी में झूलते देखा था।
आदिवासी नाबालिका ने लगाई फांसी