आरोपी द्वारा जान मे खत्म करने की नियत से फायर कर चोट पहुंचाने पर मामला कायम

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश

उमरिया - कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम धनवाही में आरोपी द्वारा भरमार बंदूक से जान मे खत्म करने की नियत से फायर कर चोट पहुंचाने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। जानकारी अनुसार मनीष उर्फ बेटू बर्मन पिता लोटन बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम धनवाही के द्वारा थाने मे इस आशय की शिकायत थानें मे दर्ज कराई है कि आरोपी रिषि बर्मन पिता श्यामलाल बर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम धनवाही के द्वारा जान से मारने की नियत से बंदूक से फायर किया गया जिससे प्रार्थी चोटिल हो गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 307 ता.हि. एवं 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला कायम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा न्यायालय में पेश किया गया। 
यह है मामला
इस मामले में बताया जाता है कि मंगलवार की दरमियानी रात फरियादी मनीष देर रात करीब डेढ़ बजे घर पहुंचकर खाना खा रहा था,इसी दौरान आरोपी चचेरा भाई ऋषि अवैध रूप से रखी भरमार को लेकर पहुंचा और अपने ही पिता को गोली मारने की बात कह रहा था।फरियादी ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी उसी पर फायरिंग कर दिया,संजोग से गोली सर के ऊपर से निकल गयी और फरियादी बाल बाल बच गया।