आरोपियो पर एससी एसटी एक्ट के तहत मामला कायम


उमरिया - मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम डोंगरी टोला निवासी फरियादी मोहन पिता विशम्भर बैगा उम्र 48 वर्ष के साथ बिजौरी निवासी दो सगे भाई विष्णु ठाकुर एवं श्याम ठाकुर ने जातिगत गाली गलौज,मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ 294,323,506,34 ताहि एवम एससी एसटी एक्ट की धारा 3(1)(द)(1)(घ),3(2)(वी)(क) के तहत प्रकरण कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है। बताया जाता है कि बिजौरी निवासी देवेन्द्र गुप्ता की किराना दूकान के सामने फरियादी अपनी साइकल लेकर खड़ा था,तभी दोनो भाई मौके पर पहुंचे और जातिगत गाली गलौज कर अनर्गल विवाद करने लगे।इसी बीच बात इतनी बढ़ी की आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट भी की, जिसमे फरियादी का दाहिना हाथ सहित शरीर कई जगह जख्मी हुआ है।