आरोपियो से अवैध मदिरा जप्त


उमरिया - मानपुर के बस स्टैण्ड तथा इंदवार में आरोपियों के पास से अवैध मदिरा जप्त की है। जानकारी अनुसार मानपुर के बस स्टैण्ड में आरोपी मिस्टर पटेल पिता दशरथ पटेल उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम कठार के कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में 15 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 900 रूपये एंव 05 पाव अंग्रेजी गोवा कीमती 600 रूपये कुल कीमती 1500 रूपये की अवैध मदिरा जप्त की है। इसी तरह इंदवार में अमरपुर बस्ती रोड में आरोपी किशोरी कोल पिता श्री  भुक्कन कोल उम्र  35 वर्ष निवासी ग्राम अमरपुर के कब्जे से द्वारा हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब 10 लीटर कीमती  1500 रूपये की अवैध मदिरा बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर जप्त की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।