आरोपियो से अवैध मदिरा जप्त


उमरिया - कोतवाली थाना, चंदिया थाना तथा मानपुर थाना अंतर्गत मदिरा का अवैध रूप से विक्रय करने वाले आरोपियो पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ मामला कायम किया है। जानकारी अनुसार चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम छुहाई में रामजियावन कोल पिता वैशाखू कोल उम्र 48 वर्ष सा0 वार्ड क्रमांक 07 के कब्जे से 15 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 900 रुपये की अवैध मदिरा बिक्री हेतु ले जाने पर , मानपुर के ग्राम सिगुडी में आरोपी अखिलेश वर्मा पिता अनिल वर्मा उम्र 24 के कब्जे से एक प्लास्टिक के डिब्बे में 06 लीटर कच्ची महुआ की अवैध शराब कीमती 600 रूपये की मदिरा रखी हुई पाये जाने पर तथा कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बिलासपुर कोलान मोहल्ला में आरोपी भोला बर्मन पिता घप्पी बर्मन उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम बिलासपुर कोलान मोहल्ला के कब्जे से 05 लीटर महुँआ शराब कीमती 500 रूपये की अवैध मदिरा जप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।