आरोपियो से अवैध मदिरा शराब जप्त


उमरिया- मानपुर एवं चंदिया थाना अंतर्गत पुलिस ने मदिरा की अवैध रूप से बिक्री करने वाले लोगों पर कार्यवाही करते हुए उनके विरूद्ध मामला कायम कर लिया है। जानकारी अनुसार मानपुर थाना अंतर्गत आरोपी मुन्नी बाई बैगा पति अकाली बैगा उम्र 50 वर्ष निवासी मानपुर के कब्ज से  एक प्लास्टिक के डिब्बे में 06 लीटर कच्ची महुआ की अवैध शराब कीमती 600 रूपये की अवैध मदिरा रखे पाये जाने पर तथा चंदिया थाना अंतर्गत आरोपी बाल गोविन्द कोल पिता स्व0 डोमारी कोल उम्र 45 वर्ष सा0 वार्ड क्रमांक 07 छुहाई टोला के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600  रुपये की अवैध मदिरा बिक्री हेतु ले जाते समय जप्त की गई है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।