अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी


उमरिया - नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम उजान निवासी अनिल उर्फ वारू पिता संतोष सिंह उम्र 27 वर्ष देर रात घर पर फांसी का फंदा लगा अपनी इहलीला समाप्त की है।पिता संतोष सिंह की माने तो युवक अज्ञात कारणों से आत्मघाती कदम उठाया है,सुबह इस बाबत जानकारी मिली,जब कमरे के अंदर जाकर परिवार सदस्यों ने देखा है।जानकारी के बाद सुबह 6 बजे वर्तमान एसडीओपी एवम प्रशिक्षु डीएसपी गायत्री तिवारी सहित पुलिस टीम पहुंची है और आवश्यक कार्यवाही की है।हादसे के बाद से ही 8 माह मासूम पुत्र ,पत्नी एवम परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल है।