अंग्रेजी शराब दुकान से हो रही पैकारी


उमरिया - जिले के पाली तहसील के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम घुनघुटी में अंग्रेजी शराब की दुकानों से खुलेआम एक से दूसरे गांव शराब की वितरण व पैकारी की जा रही है। जहां एक ओर प्रदेश सरकार ने अंग्रेजी शराब दुकान में शासकीय नियम से बेचने के निर्देश दिये हैंए वहीं घुनघुटी में निर्देशों के विरूद्ब  कारनामे देखने को मिल रहै है।
देखा यह जा रहा है कि  ग्राम घुनघुटी के अंग्रेजी दुकान से अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है जो गांव.गांव पर शाम होते ही छीट दी जाती है।


कहा और कैसे प्रभावित कर रहा अवैध शराब
घुनघुटी से शराब  चौरीए खिचकीडी, बकेली, शाहपुर आदि  समीप गांवों में ले जाया जाता है। सूत्रों के मुताबिक घुनघुटी में अवैध शराब की बिक्री का खेल धडल्ले से चल रहा है। ऐसे काले कारनामे अंग्रेजी शराब ठेकेदारों की मिलीभगत से हो रहा है। फिलहाल क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री के कारण स्थिति काफी खराब है। लोग नशे के आदी हो रहे हैं और बच्चे तो घर का जरूरी सामान बेचकर शराब खरीद रहे हैं। आसपास के गाँवों में शराब की अवैध बिक्री खुलेआम हो रही है। इसके बाद भी न तो पुलिस ही इस मामले में कोई एक्शन ले रही है न ही अवैध शराब को रोकने के लिये पाबंद आबकारी विभाग का अमला ही।


क्या है मानक नियमावली
आबकारी विभाग के नियमानुसार शराब की बिकवाली दुकान से ही होनी चाहियेए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। आबकारी विभाग के नियमों की धज्जियां उडाते हुए ठेकेदार अधिक से अधिक मुनाफा कमाने के लिये लोगो को ज्यादा मात्रा में दे रहे है।


शहडोल पुलिस ने की थी कार्यवाही पर उमरिया पुलिस मौन
 घुनघुटी में ज्यादा से ज्यादा कीमत पर अंग्रेजी शराब दुकान से शहडोल संभाग की ओर ढोई जाती थी जिसे 1 माह पूर्व में सोहागपुर पुलिस द्वारा खेप करने वाले को दबोचा गया था। अब सवाल उमरिया पुलिस पर उठ रहे हैं कि क्या पुलिस इस शराब की पेटी के अवैध खेप को रोक क्यों नहीं पा रही है । 


इनका कहना है.


 मै तुरन्त ही घुनघुटी चौकी में इसकी सूचना देता हूं।
आर के धारिया टी आई बिरसिंहपुर पाली