उमरिया - बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र मानपुर बफर जोन के अंतर्गत बीट माला कुचवाही, गुरुवाही के अंतर्गत अवैध उत्खनन करने पर गुरुवाही बीट गार्ड द्वारा तीन ट्रैक्टरो को रेत भरते वक्त पकड़ कर मानपुर रेन्ज में लाकर खडा कराया गया । ट्रेक्टर झिंझरी नाला के कक्ष क्रमांक 185 एवं 343 में रेत भरते समय पकडे गए है। तीन ट्रैक्टर जिसमे से एक नरवार गांव का है। बताया जा रहा है कि जंगल से रेत भर रहे थे। मुखबिरी से सूचना मिलने पर मानपुर परिक्षेत्राधिकारी पवन ताम्रकार द्वारा अपनी टीम के साथ गस्त किये, लेकिन तब तक ट्रेक्टर उस जगह से भाग निकला। रेन्ज आफिसर मानपुर ने डिप्टी नंदलाल को पूरी रात्रि गस्त करने के निर्देश दिए । और रात्रि गस्त के दौरान डिप्टी नंदलाल मरावी, बीड गार्ड मालाए बिक्रम सिंह सिकरवार के द्वारा गजेंद्र मिश्रा निवासी नरवार मैक्सी ट्रैक्टर जिसका चेचिस नंबर एमईएओई 761जे 2191487 को रात्रि मे गस्त के दौरान लगभग 12 बजे रात रेत लोड करते पकडा गया ।जिसका पी ओ आर क्रमांक 464/24 है। इसके साथ ही सुबह लगभग 5 बजे गस्त के दौरान झिंझरी नाला मे रमाकांत चतुर्वेदी ने दो नग पावरट्रेक ट्रैक्टर जिसका चेचिस नम्बर १ बी 3154386 , डीटीओ 53350859 ई एफ का पी् ओ आर नंम्बर 264/25 है। जिन पर झिंझरी नाला में रेत भरते समय पकड कर कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया। इस दौरान डिप्टी नंदलाल मरावी , वनरक्षक बिक्रम सिंह सिकरवार, वनरक्षक राजेश गांवड, एवं गौकरन सिंह की रही उपस्थित रहे।
अवैध रेत उत्खनन करते तीन ट्रैक्टर जप्त