बाघ ने किया युवक पर किया हमला 


उमरिया - गांव से कुछ दूर वन क्षेत्र में निस्तार आदि के लिए गए 40 वर्षीय ग्रामीण पप्पू पिता गिरधारी पाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पटेहरा पर बाघ ने हमला बोला है इस घटना में बाघ ने शरीर के कई हिस्सों को लहूलुहान किया है। घटना की जानकारी पर पार्क अमले ने घायल का मानपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया है।इस मामले में फील्ड डायरेक्टर बिसेन्ट रहीम ने बताया कि पतौर रेंज अंतर्गत संरक्षित वन क्षेत्र 400 में पटेहरा निवासी युवक पर बाघ ने हमला किया है जिसका उपचार किया जा रहा है। पार्क सूत्रों की माने तो हादसा जिस क्षेत्र में हुआ है उधर अक्सर टी 55 बाघिन अपने 3 शावकों के साथ अक्सर मूवमेंट में होती है,कयास लगाया जा रहा है कि हो सकता है उक्त बाघिन ने अपने शावकों की सुरक्षा को देखते युवक पर हमला बोला हो।