उमरिया - पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के कुशल निर्देशन व थाना प्रभारी पाली आर के धारिया के नेतृत्व में पाली पुलिस ने थाना के हिस्ट्रीशीटर बदमाश को बका सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक सगरा तालाब पाली के समीप स्थित सब्जी मंडी मैदान में आरोपी निक्की उर्फ प्रफुल्ल श्रीवास्तव पिता चंद्रशेखर श्रीवास्तव उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं 7 पाली हाथ मे लोहे का धारदार बका लिए आने जाने वालों को डरा धमका रहा था जिसकी जानकारी मिलने पर मौके में पहुँची पुलिस ने कथित आरोपी को लोहे के बका सहित गिरफ्तार करने के उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक शशि कुमार द्विवेदी एस एन प्रजापति आरक्षक अभिषेक पांडेय व सैय्यद मेराज की भूमिका उल्लेखनीय रही। गौरतलब है कि आरोपी निक्की के विरुद्ध पाली थाना में चोरी के 7 व आम्र्स एक्ट 1 अपराध पूर्व में ही पंजीबद्ध है।बका लहराते आरोपी गिरफ्तार
फोटो 01
उमरिया - पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के कुशल निर्देशन व थाना प्रभारी पाली आर के धारिया के नेतृत्व में पाली पुलिस ने थाना के हिस्ट्रीशीटर बदमाश को बका सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक सगरा तालाब पाली के समीप स्थित सब्जी मंडी मैदान में आरोपी निक्की उर्फ प्रफुल्ल श्रीवास्तव पिता चंद्रशेखर श्रीवास्तव उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं 7 पाली हाथ मे लोहे का धारदार बका लिए आने जाने वालों को डरा धमका रहा था जिसकी जानकारी मिलने पर मौके में पहुँची पुलिस ने कथित आरोपी को लोहे के बका सहित गिरफ्तार करने के उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक शशि कुमार द्विवेदी एस एन प्रजापति आरक्षक अभिषेक पांडेय व सैय्यद मेराज की भूमिका उल्लेखनीय रही। गौरतलब है कि आरोपी निक्की के विरुद्ध पाली थाना में चोरी के 7 व आम्र्स एक्ट 1 अपराध पूर्व में ही पंजीबद्ध है।
बका लहराते आरोपी गिरफ्तार