उमरिया - ,नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 विकट गंज स्थित बटेश्वर धाम शिव मंदिर की संस्थापिका सुषमा सिंह का कैंसर की लंबी बीमारी से गत दिवस निधन हो गया उनके निधन की खबर सुनते ही विकट गंज वासियों में शोक की लहर दौड़ गई विकट गंज निवासी एडवोकेट चंद्र प्रताप तिवारी एवं टी टी आई देवचरण खुर सेल ने बताया कि श्रीमती सुषमा सिंह विगत 20 वर्ष पहले विकट गंज स्थित निवासरत रही और उन्हें अचानक भगवान शिव की प्रेरणा हुई और उन्होंने अपनी कमाई से कुछ अंश निकालकर भगवान शिव का छोटा सा मंदिर निर्मित कराया और अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करती रही , बटेश्वर नाथ शिव मंदिर की स्थापना से विकट गंज में किसी भी प्रकार की आपदा से भगवान शिव हम सब विकट गंज वासियो को सुरक्षा प्रदान करते है इसी प्रेरणा से उन्होंने मंदिर का निर्माण कराकर जनमानस के बीच सौंप दिया इसके पश्चात वे अपनी ग्रह ग्राम जबलपुर चली गई कुछ दिन पूर्व सूचना प्राप्त हुई की सिंह लंबी बीमारी कैंसर की शिकार हो गई और गत दिवस उन्होंने अपने शरीर को त्याग भगवान के पास चली गई ,उनके इस दुखद खबर को सुनते ही विकट गंज वासियों में शोक की लहर दौड़ गई विकट गंज वासियों ने विकट गंज स्थित बटेश्वर धाम शिव मंदिर के सामने खड़े होकर 2 मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति के लिए परमात्मा शिव से प्रार्थना की मौन धारण कर व श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में एडवोकेट चंद्र प्रताप तिवारी, आईटीआई देवचरण खुरसेल, पार्षद ओम प्रकाश, विजय अग्रवाल, विजय सिंह, प्रेम नारायण आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।
बीज के लिए किसान परेशान, विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से अन्नदाता हुए परेशान
बटेश्वर धाम शिव मंदिर की संस्थापक के निधन पर वार्ड वासियों ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजली