भारत स्काउट एवं गाईड संघ द्वारा मास्क एवं साबुन का किया गया वितरण 


उमरिया - भारत स्काउट एवं गाईड संघ उमरिया द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता लानें का कार्य किया जा रहा है। साथ ही गरीब एवं जरूरतमंद निर्धन परिवारों को मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में भारत स्काउट एवं गाईड जिला संगठन के सचिव संतोष तिवारी मूरत ध्वज सिंह , जिला प्रशिक्षक सेवा निवृत्त स्काउट गाईड व्ही पी वर्मा, स्काउट व रोबर विजय सिंह, बीरेंद्र सिंह, मयंक रैदास, प्रमोद साहू आदि ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर गरीब, निर्धन एवं असहाय परिवारोंं को कोरोना संक्रमण से बचने हेतु सामाजिक दूरी का पालन करनें , मास्क का उपयोग करनें तथा साबुन एवं पानी से बार बार हांथ धोने की समझाईश दी गई।