भौतरा एवं बलवई की ग्रामों को जिलादण्डाधिकारी ने कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र घोषित किया 


उमरिया - कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने पाली जनपद पंचायत के ग्राम बलवई में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाने पर 30 मई को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया था। कंटेनमेंट जोन में विगत तीन सप्ताह से कोई भी कोरोना पाजीटिव मामला नही मिलने पर तथा 21 दिन तक फालोअप पूरा होने पर कलेक्टर ने 20 जून को ग्राम भौतरा एवं बलवई को कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया है।