उमरिया- मानपुर थाना अंतर्गत भूमि विवाद के मामले में हरिजन परिवार के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद मामले की शिकायत सम्बन्धित थाने में की है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार पीडि़ता की मां बेला बाई पति सुखलाल प्रजापति उम्र 45 वर्ष ने बताया कि रविवार की सुबह अपने खेत मे लगी फसल पर (पति सुखलाल,बेटे भारत,बाबूलाल,आनंद एवम बहु माया )कृषि कार्य कर रहा था,तभी गांव के दिनेश द्विवेदी,संत प्रसाद द्विवेदी,मुकेश द्विवेदी,गोपाल द्विवेदी,चिंतामणि द्विवेदी सहित कई लोग पहुंचे और अनर्गल विवाद करने लगे,बाद में हमे और हमारी बहु को चप्पलों से मारा,और पति और बेटों के साथ डंडे लाठी से मारपीट कर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। इस मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि पीडि़त परिवार ने एक दिन पहले शिकायत दी है कार्यवाही की जा रही है।
भूमि विवाद पर हुई मारपीट