बिजली बिल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रियायत देने से प्रसन्न है अमित 


उमरिया - प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बिजली बिलो के भुगतान के संबंध में राहत देने से बिजली उपभोक्ता प्रसन्न है।  नोबल कोरोना वारयस कोविड-19 के लॉकडाउन के कारण पिछले 2 माह से कारोबार बंद रहने के कारण आय के स्त्रोतो में कमी एवं नियमित खर्चे यथावत रहने के कारण बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान करने में कठिनाई महसूस हो रही थी। नागरिको की सबसे अधिक चिंता बिजली के फिक्स चार्जेस को देखते हुए बिजली बिलो में दी गई रियायतो से जिले में नागरिक प्रफुल्लित हो रहे है।  
 पाली नगर पालिका के वार्ड नंबर 5 में रहने वाले अमित विश्वकर्मा  ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बिजली की रियायत के अतंर्गत संबल के हितग्राही तथा ऐसे घरेलू उपभोक्ता जिनके बिजली के बिल अप्रैल में 100 रूपये या उससे कम आये थे तथा मई, जून, जुलाई में भी 100 रूपये से कम आयेगे। उनको मई, जून, जुलाई की राशि के स्थान पर सिर्फ 50 रूपये महीने का भुगतान की सुविधा दी गई है। इसके अलावा ऐसे घरेलू उपभोक्ता, जिनके बिजली के बिल माह अप्रैल में 100 रूपये से कम आए थे किन्तु मई, जून और जुलाई माह में 100 रुपये से अधिक परंतु 400 रुपये से कम आए हैं या आएंगे, तो उन्हें मई, जून और जुलाई माह के बिल की राशि के स्थान पर सिर्फ 100 रुपये प्रतिमाह का भुगतान करना होगा।  इससे काफी राहत मिली है अब जैसे जैसे लाक डाउन का प्रभाव कम होगा तो परिश्रम करके आय अर्जित करूंगा तथा शेष बिजली बिल पर भुगतान कर सकूंगा।   
 प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चौहान द्वारा पूर्व सरकार के दौरान भी किसानो के बिजली के बिल माफ किये थे। उनके वर्तमान सरकार में आने पर भी किसानो को बिजली बिलो में रियायत हर क्षेत्र में दी गई है। जिसके लिए मुख्यमंत्री मामा श्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देता हॅू।