उमरिया - किडनी रोग से पीडि़त एक महिला की जान चली गई । सोमवार की सुबह अचानक महिला की तबियत बिगड़ गई । टेक्रिशियन को फोन किया गया लेकिन समय पर न पहुच पाने के चलते महिला मौत के आगोश में समां गई। उक्त बातें मुख्यालय स्थित मृत महिला के व्यथित पुत्र मो सुहैल अली निवासी संजय मार्केट ने बताई। विदित हो कि मृत महिला परवीन बानो पति मो अली (लखन) उम्र 50 वर्ष का सप्ताह में दो दिवस सोमवार और गुरुवार डायलीसिस होती थी,सोमवार को उनके डायलिसिस का टर्न था,तबियत बिगडऩे पर सोमवार की सुबह परिजनों ने आननफानन में उन्हें जिला अस्पताल डायलिसिस कराने लाया था,परन्तु बार बार फोन करने पर भी टेकनीशियन नही पहुंच पाया जिस वजह से उनकी मौत हो गयी है। एक टेकनीशियन के भरोसे चल रहे डायलिसिस यूनिट में इसके पूर्व भी कई शिकायतें देखी गयी है,बाद में परेशान मरीज दूसरे जिले जाकर अनर्गल परेशान होकर डायलिसिस कराते है।
डायलिसिस के अभाव में चली गई महिला की जान