उमरिया- धमोखर टोल प्लाजा के पास देर रात अनियन्त्रित चार पहिया वाहन खड़े ट्रक से भिड़ गई है इस घटना में सिंगरौली निवासी श्याम बहादुर पिता गोमती प्रसाद वैश्य उम्र 36 निवासी ,रामसागर पिता वासुदेव उम्र 40,उपेंद्र पिता श्याम वैश्य उम्र 32 वर्ष घायल बताए जा रहे है।हादसे के बाद 108 की मदद से सुबह 5 बजे सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ फिलहाल घायल उपचारार्थ है।बताया जाता है कि ये सभी एक ही परिवार के थे, बैतूल स्थित कैंसर अस्पताल से पीडि़त उपेंद्र का इलाज करा वापस ग्रह ग्राम सिंगरौली जा रहे थे,तभी रास्ते मे सड़क हादसे का शिकार हुवे है।
धमोखर टोल प्लाजा के पास सड़क हादसा,तीन गम्भीर