धरखोह धाम उमरिया में लगने वाले मेले को लेकर अधिकारियों के साथ हुई बैठक


उमरिया- श्री बजरंग धाम धरखोह में आषाढ़ में लगने वाले मेला के संबंध में अनुराग सिंह अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ़ , एसडीओपी केके पांडे , केके त्रिपाठी थाना प्रभारी चंदिया के मुख्य आतिथ्य में बैठक संपन्न हुई बैठक में  धौरखोह मेला सेवा समिति के संयोजक दिवाकर सिंह एवं अध्यक्ष दुखी लाल यादव , सचिव  गोविंद यादव  व ग्राम क्षेत्र के गणमान्य नागरिक श्री शिवराज सिंह ग्राम ताली, देशराज सिंह सरपंच ग्राम पंचायत बांका एवं सरपंच ग्राम पंचायत सलैया द्रोपती शिवपाल सिंह ,संतोष राय सलैया, प्रकाश तिवारी पथरहठा,  रामनरेश कुशवाहा लोढा,  मोले सिंह, मोहन सिंह, धनेश चौधरी ,शिव कुमार यादव ,बारेलाल यादव, मुन्ना यादव एवं सभी क्षेत्रीय भक्तगण  उपस्थित रहे। बैठक में कोविड-19 कोरोना महामारी को देखते हुए लगने वाला मेला पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देश एसडीएम बांधवगढ द्वारा  दिए गए । साथ ही चंदिया थाना प्रभारी से कहा गया कि कोई भी व्यापारी मेला प्रांगण में न पहुंचे ।