दुराचार का आरोपी हुआ गिरफ्तार


उमरिया - पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन व थाना प्रभारी आर के धारिया के मार्गदर्शन में बीते दिन पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुनघुटी में हुए नाबालिग बच्ची के साथ दुराचार करने वाले आरोपी को घुनघुटी चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी अजय बैगा पीडि़त नाबालिग बच्ची के साथ दुराचार कर फरार हो गया था जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376 सहित अन्य धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश जारी कर दी थी जिसे मुखबिर की सूचना पर एक स्थल से गिरफ्तार किया गया है , जिसमे घुनघुटी चौकी प्रभारी रमाकांत त्रिपाठी प्रधान आरक्षक जसन खान अषोक सिंह आरक्षक बलराम परस्ते की भूमिका उल्लेखनीय रही। जानकारी यह भी मिली है कि कथित आरोपी के विरुद्ध इसके पूर्व भी अपराध पंजीबद्ध है। बहरहाल उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने के उपरांत पुलिस ने राहत की सांस ली है।