उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता द्वारा आज ग्रीष्म काल में पेयजल व्यवस्था की मानीटरिंग की गई। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय ए बी निगम को निर्देशित किया कि जिले में सभी नल जल योजनाएं संचालित रखी जाएं जहां मोटर की खराबी या मोटर जलने की शिकायते प्राप्त हों उनका तत्काल समाधान किया जाए। हैण्डपंपों के संचालन की नियमित मानीटरिंग की जाए, तथा जिन क्षेत्रों से हैण्डपंप खराब होने की शिकायते मिले उन्हें तत्काल सुधारनें की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आपने कहा कि हैंडपंपों के पास शोक पिट एवं प्लेटफार्म का निर्माण कराया जाए। ऐसा करनें से जहां हैण्डपंपो के आस पास गंदगी नही होगी वहीं शोक पिट बननें से पानी की रिचार्ज हो सकेगी।
सीईओ जिला पंचायत ने ग्रीष्म कालीन पेयजल की मानीटरिंग करने हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करनें के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को दिए है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग ने बताया है कि जिला मुख्यालय उमरिया में सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय उपखण्ड उमरिया कार्यालय में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 07653- 222295 है। इसके साथ ही सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय उपखण्ड उमरिया जे पी कश्यप का मोबाइल नंबर 9752562580 , विकासखण्ड करकेली के उपयंत्री सीता राम मेहरा का मोबाइल नंबर 9893279578 , मानपुर विकासखण्ड के उप यंत्री आर के गुप्ता का मोबाइल नंबर 7974203198, पाली विकासखण्ड के उपयंत्री ए एम मिश्रा का मोबाइल नंबर 9039492983 है। हैण्डपंप संधारण , संचालन हेतु विकासखण्ड वार कार्य कर रहे ठेकेदारों में से करकेली विकासखण्ड के ठेकेदार राम नरेश बोहरे का मो नं 6267300372 , मानपुर विकासखण्ड के ठेकेदार फारूख आलम का मो0नं0 9009106195 तथा पाली विकासखण्ड के ठेकेदार सुभाष कुमार मिश्रा का मोबाइल नंबर 9424775961 है। आपने बताया कि जिले में पेयजल व्यवस्था हेतु 263 सिंगल फेस समर्सिबल मोटर पंप का संचालन , संधारण ग्राम पंचायतों के माध्यमों से किया जा रहा है। जिले में 167 ग्रामों में जल निगम द्वारा समूह नल जल प्रदाय योजना के माध्यम से ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।
ग्रीष्म काल में नल जल योजनाओं को संचालित रखनें के कलेक्टर ने दिए निर्देश