उमरिया - हरिजन युवती दुष्कर्म मामले में नौरोजाबाद पुलिस ने आरोपी प्रवासी मजदूर राजेश पिता कल्लू साहू निवासी ग्राम बड़ेरी (कोतवाली) की गिरफ्तारी कर न्यायालय में सोमवार को पेश किया है।इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीडि़ता की शिकायत पर तत्काल पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया गया है,जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी शिकायत के 24 घण्टे के अंदर की गई है।विदित हो कि शनिवार 13 जून को पीडि़त हरिजन युवती ने नोरोजाबाद थाने पहुंचकर आरोपी राजेश साहू के विरुद्ध दुष्कर्म,जान से मारने की धमकी सहित कई मामलों पर शिकायत दर्ज कराई थी।
हरिजन युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार