उमरिया - नगरपालिका प्रभारी सीएमओ विनोद चतुर्वेदी का ह्रदय घात से मौत हो गई। बताया जाता है कि शासकीय कार्य से सड़क मार्ग होकर भोपाल गए हुए थे,कार्य पूरा कर वापस अपने कार्य क्षेत्र चंदिया आ रहे थे,तभी दमोह के पास अटैक आया,जिसमे उनकी मृत्यु हो गई। प्रभारी सीएमओ का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह चंदिया लाया गया । विदित हो कि प्रभारी सीएमओ का चंदिया कार्य क्षेत्र होने के साथ ग्रह ग्राम भी है,इस अप्रत्याशित घटना से पूरा चंदिया शोक संतप्त है। नगरपालिका सीएमओ के रूप में नवंबर 2019 से चंदिया में प्रभार के रुप मे सेवारत रहे है।
प्रभारी मंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना
प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने जिले की चंदिया नगर पंचायत के प्रभारी सीएमओ विनोद चतुर्वेदी की ह्दय घात से आकस्मिक मृत्यु पर शोक प्रकट किया है। उन्होने ईश्वर से परिवार जनों को दुख सहन करनें की प्रार्थना की है।
कलेक्टर ने शोक संतृप्त परिवार से मिलकर व्यक्त की संवेदना
जिले के चंदिया नगरपालिका प्रभारी सीएमओ विनोद चतुर्वेदी का ह्रदय घात से मृत्यु होने की सूचना मिलने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ अनुराग ंिसह ने शोक संतृप्त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। जिले के अधिकारियों एवं अन्य शासकीय सेवकों द्वारा श्री चतुर्वेदी की आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया है। सभी ने उनके परिवार जनो को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करनें की प्रार्थना की है।
ह्रदय घात से प्रभारी सीएमओ विनोद चतुर्वेदी की मौत