उमरिया - जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में जाबकार्ड धारी तथा प्रवासी श्रमिकों को काम उपलब्ध करानें के उद्देश्य से जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जल संरक्षण के कार्य प्राथमिकता के साथ प्रारंभ किए गए है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने बताया है कि जिले में वित्तीय वर्ष 2020- 21 में मनरेगा योजना के तहत 11 करोड 52 लाख 83 हजार रू0 का मजदूरी भुगतान श्रमिको के खातों में जमा करा दिया गया है। करकेली जनपद पंचायत की 107 ग्राम पंचायतों में 6 करोड 58 लाख 78 हजार रू0, मानपुर जनपद पंचायत के 83 ग्राम पंचायतों में 3 करोड 20 लाख 29 हजार रूपये तथा पाली जनपद पंचायत के 44 ग्राम पंचायतों में 1 करोड 73 लाख 5 हजार रूपये का भुगतान श्रमिकों के खातें में जमा कराया गया है।
जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत श्रमिकों को 11 करोड 52 लाख रू0 का किया गया मजदूरी भुगतान